CRIME

पुलिस ने 10 घंटे के भीतर अपहरणकर्ता को दबोचा, तीन वर्ष की बच्ची सकुशल बरामद

अपहरण का आरोपित

-आरोपित बच्ची को हरिद्वार से लेकर पहुंच गया गाजियाबाद

हरिद्वार, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने छोड़ कर चली गई पत्नी को वापस पाने की खातिर शादी कराने वाली महिला की बच्ची का ही अपहरण कर लिया, ताकि फिरौती के रूप में पत्नी पर दबाव बनाकर वापस बुला सके। मगर हरिद्वार पुलिस ने 10 घंटे के भीतर आरोपित को गाजियाबाद से दबोच कर बच्ची को सकुशल बरामद कर आरोपित के मंसूबे को नाकाम कर दिया।

बीते कल कनखल क्षेत्र की निवासी महिला ने शाम को थाना कनखल पर आकर सूचना दी कि दोपहर काे उनके घर आया। परिचित बब्बू शिकायतकर्ता की 03 वर्षीय बच्ची काे चॉकलेट दिलाने के बहाने घर से लेकर गया, लेकिन वापस नही लौटा। बब्बू का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं चला।

मुकदमा दर्ज करने के बाद बच्ची के अपहरण के गंभीर मामले को देखते हुए कनखल पुलिस ने एसएसपी को घटना की जानकारी दी। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी एवं सीओ सिटी को सीआईयू टीम का सपोर्ट लेते हुए जल्द से जल्द गुड़िया की बरामदगी के निर्देश दिए।

आरोपित बब्बू का मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने के कारण लोकेशन मिलना मुश्किल था। ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने का फैसला किया। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पता चला कि अपहरण का आरोपित गुड़िया काे लेकर पहले ई –रिक्शा के जरिए हरिद्वार बस अड्डे पहुंचा और फिर बच्ची सहित दिल्ली की बस में सवार हुआ। पुलिस टीम ने बस के पूरे रूट को फॉलो करते हुए दिल्ली व उसके आस पास के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी जुटाई और सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक करते करते पुलिस टीम गाजियाबाद पहुँची, जहां मुखबिर के बताये गए स्थान पर दबिश देकर अपहरणकर्ता को दबोचते हुए बालिका को सकुशल बरामद कर लिया।

कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने पूछताछ के आधार पर बताया कि आरोपित लंबे अरसे से कुंवारा था। छः महीने पहले गुड़िया की मां ने अपनी एक जानकार महिला से उसकी शादी करवाई थी। लेकिन आरोपित की नशा व मारपीट करने जैसी आदतों से तंग आकर कुछ समय बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई। आरोपित तब से लगातार गुड़िया की मां पर अपनी पत्नी को वापस लाने का दबाव बना रहा था। इसी के चलते कहासुनी होने पर वह गुड़िया की मां से रंजिश भी रखने लगा था।

आरोपित ने हरिद्वार जाकर गुड़िया की मां पर दबाव बनाया कि वह उसकी पत्नी को उसके पास आने को कहे लेकिन बात न बनने पर फिरौती के रूप में पत्नी को पाने के लिए आरोपित ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया। आरोपित अपहरण के बाद गुड़िया को अपने घर अमरोहा न ले जाकर गाजियाबाद ले गया ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके। किंतु एसएसपी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपित के मंसूबे को नाकाम कर गुड़िया को सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस ने आरोपित बब्बू(40 वर्ष) पुत्र ओमी निवासी भीखनपुर सरकी थाना सैद नंगली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। गुड़िया को सकुशल वापस पाकर उसकी मां ने नम आंखों से हरिद्वार पुलिस का आभार जताया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top