WORLD

(रिपीट) हमास ने दो इजराइली बंधक और पांच थाई नागरिकों को किया रिहा

हमास ने बंधकों को किया रिहा

गाजा पट्टी, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । संघर्ष विराम और बंधक रिहाई समझौते के तहत आतंकी समूह हमास ने गुरुवार को इजराइल के दो बंधकों और थाईलैंड के पांच नागरिकों को रिहा किया है, जिन्हें 07 अक्टूबर 2023 को पकड़ा गया था। समझौते के तहत यह बंधक-कैदी की तीसरी अदला-बदली थी।

हमास ने गुरुवार दोपहर दो इजराइली बंधकों गादी मोजेज (80) और अर्बेल येहुद (29) को रिहा किया जबकि इससे पहले इजराइली महिला सैनिक अगम बर्गर (20) को फिलीस्तीनी क्षेत्र के उत्तर में जबालिया में रेड क्रॉस की समिति को सौंपा गया था। आज रिहा हुए तीनों इजराइली आईडीएफ निगरानी सैनिक दल के सदस्य हैं।

इस दौरान थाईलैंड के पांच नागरिकों को भी छोड़ा गया। थाई नागरिकों की पहचान थेना पोंगसाक, साथियान सुवन्नाखम, श्रीआउन वाचारा, सीथाओ बन्नावत और रुम्नाओ सुरसाक के रूप में हुई।

महिला सैनिक की रिहाई के बाद छोड़े गए सातों बंधकों को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एक लंबी अराजक प्रक्रिया के बीच मुक्त किया गया। गादी मोजेज व अर्बेल येहुद और पांच थाई नागरिकों को गुरुवार दोपहर को एक अनियंत्रित और खतरनाक तरीके से मारे गए हमास नेता याह्या सिनवार के नष्ट हुए घर के बाहर, सैकड़ों नकाबपोश बंदूकधारियों और उग्र भीड़ के बीच रिहा किया गया।

बतादें कि इजराइल तीन नागरिकों के बदले में 30 नाबालिगों सहित 110 कैदियों को रिहा करेगा। चौथी अदला-बदली शनिवार को होगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top