RAJASTHAN

आवासन मण्डल ने कनिष्ठ विधि अधिकारी सहित  तीन कार्मिकों को किया निलंबित

आवासन मण्डल ने कनिष्ठ विधि अधिकारी सहित  तीन कार्मिकों को किया निलंबित

जयपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान आवासन मंडल ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के आरोपित कनिष्ठ विधि अधिकारी सहित तीन कार्मिकों के निलंबन आदेश जारी किये हैं।

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि आवासन मण्डल की कार्यप्रणाली को बेहतर और पारदर्शी बनाना हमारी प्राथमिकता है जिसके लिए हम कटिबद्ध हैं। इसी क्रम में भ्रष्टाचार के आरोपित कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रशांत गुप्ता के खिलाफ त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए मंडल प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच प्रस्तावित होने के कारण सहायक लेखाधिकारी नवीन शर्मा और शेरसिंह को भी तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा समस्त प्रकार की भुगतान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मंशा से समस्त प्रकार के भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है किसी भी प्रकार का भुगतान नगद या चेक के माध्यम से ना हो।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top