CRIME

817 ग्राम कोकीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4.85 करोड़

817 ग्राम कोकीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4.85 करोड़

बरेली, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 817 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कोकीन बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की कीमत लगभग 4 करोड़ 85 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना बारादरी पुलिस ने रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के पास डोहरा रोड पर घेराबंदी कर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका। तलाशी के दौरान कार से 817 ग्राम कोकीन बरामद हुई, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राज बहादुर सिंह निवासी ग्राम मोहनपुर थाना बछरायूं जिला अमरोहा व चरन सिंह निवासी ग्राम मोहनपुर थाना बछरायूं जिला अमरोहा (वर्तमान में गाजियाबाद के साहिबाबाद में रह रहा था)। के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे दिल्ली से कोकीन लेकर बरेली में किसी ग्राहक को सप्लाई करने आए थे। यह मादक पदार्थ उन्हें पंजाब के एक व्यक्ति सरनाम ने दिया था।आरोपी चरन सिंह दिल्ली में ओला कैब चलाता था और वहीं उसकी पहचान सरनाम से हुई थी। सरनाम ने उसे ड्रग्स की तस्करी के लिए लालच दिया और एक और साथी जोड़ने को कहा। इसके बाद चरन सिंह ने अपने भतीजे राज बहादुर को इस काम में शामिल कर लिया। उन्हें यह नशीला पदार्थ दिल्ली से बरेली पहुंचाना था, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस अब सरनाम और अन्य तस्करों के नेटवर्क की जांच कर रही है। इस कार्रवाई को बरेली पुलिस की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि कोकीन जैसे खतरनाक मादक पदार्थ की तस्करी रोकने में यह एक अहम कदम है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top