Madhya Pradesh

जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर की छापे की कारवाई 

जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने की छापे की कारवाई

जबलपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर की टीम ने सिवनी नगर पालिका परिषद की प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया के शासकीय आवास सहित कार्यालय में सुबह-सुबह सर्च कार्रवाई शुरू की है। मामला आय से अधिक संपत्ति का बताया जा रहा है। इस मामले में टीम को संपत्ति से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। सीएमओ दिशा डेहरिया की संपत्ति की जांच के लिए 3 अलग-अलग टीम सिवनी, बालाघाट के वारासिवनी और छिंदवाड़ा सुबह करीब 9 बजे पहुुंची हैं। सीएमओ दिशा डेहरिया पहले छिंदवाड़ा जिले की चांद नगर परिषद और हर्रई नगर परिषद में सीएमओ के पद में कार्यरत रह चुकी हैं। वर्तमान में बालाघाट जिले की वारासिवनी नगर परिषद और सिवनी नगर पालिका परिषद के अतिरिक्त प्रभार में हैं। ईओडब्ल्यू की तीनों टीम एक ही समय में उनके सभी कार्यालय में पहुंची। सिवनी में हुई सर्च कार्रवाई के बाद जांच दल सीएमओ दिशा को लेकर छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुई है। छिंदवाड़ा में प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद वारासिवनी और फिर उन्हें जबलपुर लाया जा सकता है। ईओडब्ल्यू डीएसपी एव्ही सिंह ने बताया कि दिशा डेहरिया बालाघाट वारासिवनी में नगर परिषद में पदस्थ हैं, वर्तमान में सिवनी का प्रभार भी है। दिशा डेहरिया पर आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज है। ईओडब्ल्यू की टीम सीएमओ दिशा डेहरिया के सभी बैंक खाता,ट्रांसजक्शन,आभूषण,वाहन,खेतीहर भूमि और प्लाट से संबंधित दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top