RAJASTHAN

संगीत और कविता के रोमांच के साथ शुरू हुआ जयपुर म्यूजिक स्टेज

संगीत और कविता के रोमांच के साथ शुरू हुआ जयपुर म्यूजिक स्टेज

जयपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शाम को रोमांचक संगीत की शानदार प्रस्तुति वाला वार्षिक जयपुर म्यूजिक स्टेज गुरुवार को जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में धूमधाम से शुरू हुआ। यह 3-दिवसीय संगीत उत्सव है, जो पुस्तकों, साहित्य और विचारों के इस भव्य आयोजन के साथ आयोजित किया जा रहा है, यह हर दिन के कार्यक्रमों के समापन पर होने वाला एक रोमांचक आयोजन है।

इस बार जयपुर म्यूजिक स्टेज की शुरुआत भारत के दो ऐतिहासिक कवियों – 13वीं-14वीं शताब्दी के सूफी संत अमीर खुसरो और 14वीं-15वीं शताब्दी के कबीर दास को याद करते हुए हुई ।

भारतीय शास्त्रीय फ्यूजन और प्रसिद्ध कीबोर्ड वादक अभिजीत पोहनकर की द अमीर खुसरो प्रोजेक्ट ने खुसरो की खूबसूरत कविताओं में अपनी प्रस्तुति से चार चाँद लगा दिए। दास्तान लाइव नामक समूह, जो कविता, फोक और रॉक के मिश्रण के लिए जाना जाता है, इस समूह ने अपनी प्रस्तुति कबीरा खड़ा बाजार में के माध्यम से कबीर और उनकी कविताओं को श्रोताओं के सामने जीवंत कर दिया। दास्तान लाइव के संस्थापक अनिर्बान घोष ने कहा, हम दास्तान लाइव में इस बात से बहुत खुश हैं कि हम कबीर के प्रेम और एकता के संदेश को ‘कबीरा खड़ा बाजार में’ के माध्यम से जयपुर लेकर आए हैं। यह शो इसी नाम के नाटक के लिए भी संगीत का निर्माण करता है, जिसे एम.के. रैना निर्देशित करते हैं। टीमवर्क आर्ट्स के साथ काम करना हमेशा एक शानदार रहा है और हम उनके द्वारा देश में कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने के प्रयासों की सराहना करते हैं।

पहले दिन की प्रस्तुतियों में लाइव संगीत और कविता का जादू श्रोताओं के सिर चढ़कर बोला। जयपुर म्यूजिक स्टेज के पिछले संस्करणों में भारत और दुनिया भर के कुछ महानतम कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top