Chhattisgarh

कुष्ठ आश्रम रानी बगीचा धमतरी में मनाया गया बलिदानी दिवस

कुष्ठ आश्रम रानी बगीचा धमतरी में रहवासियों को थाली वितरित करते हुए समाजसेवी।

धमतरी, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ के एकमात्र नगर पालिक निगम द्वारा संचालित कुष्ठ आश्रम रानी बगीचा धमतरी में 30 जनवरी को बलिदानी दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन लेडीज क्लब धमतरी एवं स्वर्गीय डा केएल चंद्राकर के परिजन यशोदा चंद्राकर, मनीष चंद्राकर ,अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, सदर दक्षिण से एक और दानदाता के सहयोग से किया गया।

आयोजन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबू पंडित रावजी कृदत के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर लेडीज क्लब के सभी सदस्यों ने बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का गायन भी किया। लेडीज क्लब अध्यक्ष श्रद्धा कश्यप, पूर्व अध्यक्ष ज्योति गुप्ता पूर्व अध्यक्ष कामिनी कौशिक, यशोदा चंद्राकर, मनीष चंद्राकर सभी ने गुरूवार को कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त करते कहा कि हुए बाबू पंडरी राव के उत्कृष्ट, स्तुति योग्य सेवा भावना से प्रदान किए गए भूमि में नगरपालिक निगम द्वारा संचालित कुष्ठ आश्रम में रोगियों को समुचित सेवा प्रदान की जा रही है।

संचालिका उषा गुप्ता ने कहा कि लेडीज क्लब द्वारा विगत 38 वर्षों से लगातार आज के दिन भोजन वितरण के कार्यक्रम को अनवरत जारी रखा है। साथ ही साथ समय-समय पर वहां के बच्चों के लिए शिक्षा एवं जरूरतमंदों को जरूरत के हिसाब से सामग्री भी प्रदान की जाती है। इस अवसर पर डा चंद्राकर के परिजनों ने आश्रमवासियों को थाली भेंट की। सुरेश गुप्ता की ओर से प्रतिभा गुप्ता की स्मृति में फल वितरण किया गया। अग्रवाल महिला मंडल की ओर से फल बिस्कुट, चाकलेट तथा नमकीन का वितरण किया। आश्रमवासी अपने बीच समाजसेवियों को पाकर बेहद खुश हुए तथा सब के प्रति उन्होंने शुभकामना व्यक्त की।

इस अवसर पर लेडीज क्लब की काजल सिन्हा, पूनम सिंह, साधना साहू, जानकी गुप्ता, शांता चंद्राकर गायत्री साहू, बिंदु अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, आश्रमवासी एवं आश्रम के प्रभारी कर्मचारीगणों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन उषा गुप्ता तथा आभार कामिनी कौशिक ने किया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top