Uttrakhand

रामलाल ने कठपुतली प्रस्तुति में बताई संविधान की विशेषताएं व कठिनाई

संविधान पर बोलती कठपुतली।

देहरादून, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में भारतीय संविधान के फिल्म की शृंखला के आठवें एपिसोड का प्रदर्शन किया गया। भारतीय संविधान और संवैधानिक मूल्यों पर आधारित इस सुपरिचित फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया है।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस को याद करते हुए इस कार्यक्रम में फिल्म प्रदर्शन से पूर्व अतिथि वक्ता के तौर पर सुपरिचित पुतुल कला विशेषज्ञ रामलाल ने परंपरागत कठपुतली कला प्रदर्शन की माध्यम से भारतीय संविधान की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वार्ता प्रस्तुत की। रामलाल ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों से आम लोगों की जिंदगी में मदद मिलना नितांत रूप में एक आवश्यक कदम होना चाहिए। रामलाल की पुतुल कला दर्शकों के मध्य बहुत गहन प्रभाव रख छोड़ने में सफल रही। उपस्थित लोगों ने इसकी सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी डॉ. वी के डोभाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सचिव उत्तराखंड शासन विभापुरी दास, केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी, बिजू नेगी, विजय शंकर शुक्ल, समर भंडारी, डॉ. लालता प्रसाद, जन संवाद समिति के सतीश धौलाखंडी, विजय भट्ट, कमलेश खंतवाल, जनकवि डॉ. अतुल शर्मा, सुरेन्द्र सजवाण, शोभा शर्मा, आलोक सरीन, देवेंद्र कांडपाल, सुंदर सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top