Jharkhand

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सदर अस्पताल में हुआ शपथ-ग्रहण कार्यक्रम

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल चिकित्सक

रामगढ़, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रामगढ़ सदर अस्पताल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सिविल महालक्ष्मी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले में चलाये जा रहे कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी गयी।

कुष्ठ पदाधिकारी डॉ तुलिका रानी के द्वारा विशेष कार्यक्रम सभी प्रखण्डों में करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया। इसमें कुष्ठ के रोग की भ्रांतियों को दूर करने एवं मुख्यधारा में लाने को कहा। सभी सहिया को घर-घर जा कर कुष्ठ के रोगियों की जांच करने, साथ ही ग्राम प्रमुख के जरिये शपथ घोषणा-पत्र को समूह में पढ़े जाने के लिए कहा।

इस समारोह में रॉची के डॉ सानिध्य भार्गव, एनएसआरआईएफए झारखण्ड़, डॉ काशीनाथ चक्रवर्ती एनएलआर कोर्डिनेटर उपस्थित हुए। इस आयोजन में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, चिकित्सक, जिला कार्यक्रम सहायक एवं सभी कर्मचारी उपस्थित हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top