Uttar Pradesh

चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर लगाई गईं 40 टिकट वेंडिंग मशीन

स्टेशन पर इंस्टॉल की गईं मशीनें

कानपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर एक (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवा के विस्तार की तैयारियां तेजी से आगे बढ़ रहीं हैं। इस स्ट्रेच में पड़ने वाले पांचों अंडरग्राउंड स्टेशनों चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल में टिकट वेंडिंग मशीन इंस्टॉल करने का काम भी पूरा किया जा चुका है। पांचों स्टेशन को मिलाकर कुल चालीस टिकट वेंडिंग मशीनें इंस्टॉल की गईं हैं। गुरुवार को यह जानकारी निर्माणाधीन स्टेशनों की प्रगति का जायजा लेने के दाैरान यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने दी।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कॉरिडोर एक के निर्माणाधीन स्टेशनों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विभागों से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कानपुर मेट्रो ने यात्री सेवा के विस्तार से पहले नए स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन लगा दिए हैं। यात्री इससे टिकट के लिए केवल टिकट काउंटर पर निर्भर ना रहकर स्वयं भी मशीन से अपना टिकट खरीद सकेंगे। उन्हें इसके लिए मशीन में अपना गंतव्य स्टेशन सेलेक्ट कर स्क्रीन पर दिख रहा टिकट शुल्क जमा करना होगा। निर्धारित स्थान तक रुपये का नोट ले जाने पर मशीन उसे स्वतः ले लेगी और बदले में टिकट व चेंज वापस कर देगी। यात्री यहां से प्राप्त क्यूआर कोड वाले टिकट को एएफसी गेट पर स्कैन कर स्टेशन में प्रवेश कर पाएंगे। मेट्रो से यात्रा के लिए एनसीएमसी गो स्मार्ट कार्ड भी इस मशीन पर रिचार्ज हो सकेंगे। प्रत्येक स्टेशन पर ऐसे कुल 8 टिकट वेंडिंग मशीन इंस्टॉल किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top