HimachalPradesh

फेक तरीके से हिमाचली कोटे से प्राप्त की एमबीबीएस की सीटें : विनय शर्मा

धर्मशाला, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के पूर्व एडवोकेट जनरल एवं प्रदेश उच्च न्यायालय के एडवोकेट विनय शर्मा ने फेक डोमेसाईल से एमबीबीएस सीटें प्राप्त करने का आरोप लगाया है। धर्मशाला में वीरवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एमबीबीएस सीटों में हिमाचल प्रदेश में इस बार भी सीटों के आंबटन में बड़ा गड़बड़झाला हुआ है।

उन्होंने कहा कि पूर्व के वर्ष में 12 छात्रों ने जबकि इस बार करीब 150 उम्मीदवारों ने फेक तरीके से हिमाचल के कोटे की सीटें प्राप्त कर ली है। एडवोकेट ने कहा कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी एएमयू को इस विषय में लिखित में शिकायत दे चुके हैं। लेकिन अब तक उक्त मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

विनय शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के एक सौ फीसदी एमबीबीएस सीटों के कोटे में से 20 फीसदी राष्ट्रीय स्तर के लिए ओपन रहती है। जबकि 80 फीसदी सीटों पर हिमाचल के छात्रों को ही दाखिला प्रदान किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी तरह से हिमाचल को छोड़ चुके लोग जो कि अब अन्य राज्यों के स्थाई बांशिदें बन चुके हैं। इतना ही नहीं संबंधित राज्यों में उनके बोनोफाईड व अन्य दस्तावेज भी बन चुके हैं। इसके बाद अब उनके बच्चे एमबीबीएस के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो संबंधित राज्यों में उन्हें सीटें नहीं मिल रही है। जबकि वह वंहा पर चयन न होने पर हिमाचल के डोमेसाईल जिसमें बोनोफाईड सर्टिफिकेट बनवा रहे हैं। ऐसे में 150 के करीब उम्मीदवारों की ओर से दोहरे दस्तावेजों को अपने पास रखकर दोनों राज्य में जमा करवाकर भी दाखिले प्राप्त किए जा रहे हैं।

एडवोकेट विनय शर्मा व विशाल मेहरा ने कहा कि जिला कांगड़ा में ही कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें बोनाफाईड के सर्टिफिकेट ही गलत बना दिए गए हैं। जिसमें संबंधित उम्मीदवार के परिवार की नकल व जमीन के कागजात ही संबंधित क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में लगातार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं ओ रही है। जबकि राज्य के बच्चों को मिलने वाली मात्र 720 सीटों में फर्जी तरीके से लूटने का प्रयास किया जा रहा है। विनय शर्मा व विशाल मेहरा ने प्रदेश सरकार व एएमयू अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी से इस संदर्भ में उचित जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग उठाई है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top