Madhya Pradesh

दमोह में पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत 

दमोह में पेड़ से टकराई बाइक

दमोह, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । दमोह जिले के नोहटा थानांतर्गत माला बम्होरी पोड़ी मार्ग पर गुरुवार तड़के भयंकर सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई और बाइक पेड़ पर ही चढ़ गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ पर बाइक चढ़ी देख पुलिस भी हैरान हो गई। पुलिस ने मृतक के मोबाइल की सिम के जरिए उसकी पहचान की और परिजनों को सूचित किया। मृतक के माता-पिता हरियाणा के पानीपत में होने के कारण उन्हें तत्काल घटना स्थल पर बुलाया गया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के करीब 3 बजे की है। हटा थाना के लुहारी गांव निवासी 25 वर्षीय आकाश पुत्र शंकर रैकवार बाइक से आ रहा था। इस दाैरान बम्होरी के समीप गुंजा वाली मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराकर उसकी टहनियों में जा फंसी, जबकि चालक का शव पेड़ के नीचे पड़ा मिला। ूसूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए मृतक के मोबाइल की सिम का उपयोग किया और परिजनों से संपर्क किया। मृतक युवक के माता-पिता पानीपत में रहते हैं। पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना दी है और शव की पूर्ण पहचान के लिए उन्हें घटनास्थल पर बुलाया। बताया गया है मृतक भी दो दिन पहले दिल्ली से लौटा है। इस मार्ग पर वह किस काम से आया था, यह परिजनों के आने के बाद ही पता चलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top