Uttar Pradesh

वाराणसी में रोपवे का ट्रायल शुरू, ट्रायल रन देखने के लिए जुटी भीड़

—800 किग्रा वजनी रोपवे केबल तार पर चला,अभी परीक्षण चलता रहेगा

वाराणसी,30 जनवरी (Udaipur Kiran) । वाराणसी में बन रहे देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना का गुरूवार से ट्रायल रन शुरू हो गया। रोपवे के पहले चरण में केबल पर भारी रोपवे के ट्रायल रन को देखने के लिए सिगरा इलाके में सड़कों पर लोगों की भीड़ जुट गई। फिलहाल रोपवे के पहले चरण का काम पूरा होने में अभी कुछ समय लगेगा। अभी तक कार्य पूर्ण करने की समय सीमा मई 2025 निर्धारित की गई है। इस दौरान इसका परीक्षण भी चलता रहेगा।

कार्यदाई संस्था एनएचएलएमएल (नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड) के अनुसार कैंट, भारत माता मंदिर (काशी विद्यापीठ) और रथयात्रा में रोपवे स्टेशन तैयार हो रहा है। रोपवे स्टेशन और टावरों के निर्माण कार्य के लिए 1200 से अधिक मजूदर दिन-रात काम कर रहे है। कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन ) से गोदौलिया के बीच बन रहे रोपवे स्टेशन के लिए 29 टावर तैयार हो रहे हैं।

बताते चलें कि रोपवे से कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक 3.8 किलोमीटर की दूरी लगभग 16 मिनट में पूरी होगी। रोपवे के बनने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा रहेगी। गोदौलिया पर बनने वाले आखिरी रोपवे स्टेशन से उतर कर श्रद्धालु सीधे गंगाघाट, बाबा विश्वनाथ मंदिर और मां अन्नपूर्णा के मंदिर तक आराम से टहलते हुए जा सकेंगे। बोलिविया देश की राजधानी लापाज़ और मैक्सिको के बाद विश्व में भारत तीसरा देश और वाराणसी पहला शहर होगा जहां यह सुविधा पर्यटकों को मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top