HEADLINES

गुजरात की चीफ जस्टिस के माेबाइल देहरादून में चाेरी 

प्रतीकात्मक चित्र

-शादी समाराेह के दाैरान चाेरी हुए माेबाइलाें की खाेज के लिए साै लाेगाें की सूची तैयार

देहरादून, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के देहरादून में आईं गुजरात हाईकाेर्ट की चीफ जस्टिस के माेबाइल चाेरी हाेने की घटना सामने आई है। इसकी जानकारी मिलते ही

देहरादून पुलिस के पसीने छूट गये। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साै से अधिक लाेगाें की सूची बनाकर चाेराें की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल 26 जनवरी काे देहरादून में मसूरी रोड स्थित फुटहिल गार्डन में आयाेजित एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। शाम लगभग 4ः45 बजे से 5ः15 के बीच उनके दो आईफोन समाराेह के दाैरान चोरी हो गए। चीफ जस्टिस के माेबाइल चोरी की सूचना मिलते ही देहरादून की राजापुर थाना पुलिस माैके पर पहुंची और छानबीन शुरु की ।

राजापुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि एक शादी समाराेह में चीफ जस्टिस आईं थी। यहां पर उनके दो आईफोन चाेरी हाे गए। इनमें से एक आईफोन उनका निजी था, जबकि दूसरा मोबाइल रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय के नाम दर्ज है। इस शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मोबाइलाें को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। वहीं हाेटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा 100 लोगों से पूछताछ की जानी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top