Haryana

सोनीपत: अपहरण और हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड पर

सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । बहालगढ़

थाना पुलिस ने अपहरण कर युवक की हत्या के मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार

करने के बाद गुरुवार को अदालत में पेश किया। जहां उनको तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज

दिया गया है।

नोएडा निवासी शिकायतकर्ता नवीनने 29 जनवरी को थाना बहालगढ़ में शिकायत दर्ज कराई। नवीन

ने बताया कि वह मानवी टूर एंड ट्रैवल्स संचालित करता है और उसके पास छह टैक्सी हैं।

28 जनवरी 2025 को ओला ऐप से उसकी टैक्सी बुकिंग लक्ष्मी नगर, दिल्ली से बागपत, यूपी

के लिए हुई थी। जब चालक प्रमोद गाड़ी लेकर बुकिंग स्थल पर पहुंचा, तो वहां मौजूद व्यक्ति

ने बताया कि उसने नोएडा की बुकिंग रद्द कर दी है और अब उसे बागपत जाना है। प्रमोद ने

इस बारे में नवीन को सूचित किया और बताया कि बुकिंग विशु और राजन ने कराई है।

कई घंटे

बीतने के बाद जब नवीन ने प्रमोद से संपर्क किया, तो उसने बताया कि वह दोनों सवारियों

को लेकर सोनीपत जा रहा है और दो घंटे में लौट आएगा। नवीन ने जब प्रमोद से दोबारा संपर्क

करने की कोशिश की तो कॉल नहीं उठाई। जीपीएस लोकेशन के अनुसार गाड़ी बहालगढ़ के ओमैक्स

प्लाजा में मिली, लेकिन प्रमोद वहां नहीं था। गाड़ी की सीटों पर खून के निशान देखकर

नवीन को संदेह हुआ कि विशु और राजन ने प्रमोद का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है।

शिकायत

मिलने पर बहालगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना बहालगढ़ में तैनात

उप-निरीक्षक ओमप्रकाश और उनकी टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया और दोनों

आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां

से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top