Haryana

झज्जर: आईटीआई बहादुरगढ़ के भवन का 84 लाख 43 हजार से होगा सुधारीकरण

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहादुरगढ़

-संस्थान में टूटी दीवार और बिल्डिंग में जगह जगह आई दरारों को ठीक करने के साथ होंगे कई काम

झज्जर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहादुरगढ़ की भवन का (आईटीआई) सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा। यहां 84 लाख 43 हजार की राशि चार दीवारी को ठीक करने, बिल्डिंग में जगह-जगह आई दरों को ठीक करने के अलावा अन्य कई कार्य किए जाएंगे। यह कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कराया जाएगा। जल्द ही यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल रोहिला ने गुरुवार काे बताया कि आईटीआई में 84 लाख 43 हजार से बिल्डिंग में सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा। फरवरी माह के अंत में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मार्च-अपै्रल के महीने में कार्य पूरा होगा।

यहां झज्जर रोड स्थित आईटीआई में काफी समय से चार दीवार और बिल्डिंग कई जगह से टूटी हुई है। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल रोहिला ने बताया कि कई बार आईटीआई के प्रबंधन की ओर से सरकार को लिखा गया। अब इस दिशा में कार्य शुरू होगा। सरकार की ओर से कार्य कराने के लिए अपू्रवल दे दी गई है। जल्द ही इसका टेंडर लगाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से फिर से इस दिशा में कार्य शुरू होगा और बिल्डिंग की मरम्मत की जाएगी। आईटीआई में सभी कमरों को ठीक किया जाएगा। जहां कहीं से भी बिल्डिंग टूटी पड़ी है या फिर दरारें आई हैं, उन्हें ठीक कराया जाएगा। यहां पर टूटी खिड़की और दरवाजों के अलावा अन्य कई कार्य इस राशि से कराए जाएंगे। कार्य फरवरी माह के अंत तक शुरू होने की उम्मीद जताई गई है। फिर मार्च माह में कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बहादुरगढ़ आईटीआई में 600 से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं। यहां पर इलेक्ट्रिकल, फीटर, डीजल मेकेनिक, टर्नर, कोपा, इंजीनियर, कंप्यूटर लैब, आरएसी, इलेक्ट्रानिक्स के अलावा अन्य कई ट्रेड में विद्यार्थी पढ़ते हैं। यहां पर काफी समय से बिल्डिंग की हालत खराब हो रही थी। अब बिल्डिंग की दशा सुधारने को लेकर सरकार की ओर से बजट जारी किया गया है।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top