Assam

पूर्वोत्तर के छात्रों ने उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात

पूर्वोत्तर के छात्रों की उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से हुई मुलाकात की तस्वीर।

गुवाहाटी, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर भारत के 240 जनजातीय छात्र-छात्राएं 1966 से चल रहे एसईआईएल कार्यक्रम के तहत भारत के विभिन्न हिस्सों में शैक्षिक भ्रमण पर हैं। यह भ्रमण 23 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं को भारत की विभिन्न संस्कृतियों, खानपान, रीति-रिवाजों और व्यवहारों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।

अभाविप ने बताया है कि आज, इन छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस मौके पर उप-राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय एकता यात्रा भारत की एकता को और मजबूत करेगी और सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को सशक्त बनाएगी।

यह उल्लेखनीय है कि 1966 से हर साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा एसईआईएल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत और अन्य हिस्सों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top