HimachalPradesh

दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है सिंचाई योजना भकरेड़ी का पंप हाउस

हमीरपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । जलशक्ति विभाग के बड़सर मंडल के अधिशाषी अभियंता डीआर चौहान ने सिंचाई योजना भकरेड़ी की पुरानी मशीनरी एवं पंप हाउस के संबंध में एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर एवं फोटो का कड़ा संज्ञान लेते हुए बताया कि इस योजना का निर्माण वर्ष 1992 में हुआ था और वर्ष 2015 में इस योजना के लिए नए पंप हाउस का निर्माण करके सारी मशीनरी को वहां स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि खबर में दर्शाए गए फोटो पुराने पंप हाउस के हैं।

अधिशाषी अभियंता ने बताया कि सिंचाई योजना भकरेड़ी के माध्यम से किसानों को उनकी मांग के अनुरूप सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। वर्तमान में एचपीशिवा परियोजना का एक फेज भी इसी स्रोत से बनाया जा रहा है जोकि एक अलग परियोजना है। उन्होंने बताया कि समाचार पत्र में दर्शाए गए फोटो पुराने पंप हाउस के हैं।

अधिशाषी अभियंता ने बताया कि इस सिंचाई योजना के संबंध में उनकी किसी भी पत्रकार के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top