Uttrakhand

बीएचईएल हरिद्वार में शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

भेल में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

हरिद्वार, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) हरिद्वार में गुरुवार काे राष्ट्रपति महात्मा गांधी के पुण्यतिथि काे शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । सुबह ठीक 11 बजे सायरन के बजते ही, बीएचईएल हरिद्वार के हजारों कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थल पर खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि दी। वाहनों पर चल रहे कर्मचारियों ने भी सायरन के बजते ही वाहन रोककर अपने-अपने स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

शहीद दिवस के अवसर पर बीएचईएल उच्च प्रबंधन ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा को हथियार बनाकर, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के नेतृत्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गांधी जी के दूरदर्शी दृष्टिकोण ने आजादी की लड़ाई को एक जन आंदोलन में परिवर्तित कर दिया।

इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में महाप्रबंधकगण, डीआरओ, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि शामिल रहे ।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top