Haryana

सोनीपत: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वीर शहीदों एवं बलिदानियों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी

30 Snp-5  सोनीपत: मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते         हुए

सोनीपत, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपिता

महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि एवं हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में

लघु सचिवालय सभागार में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने एसडीएम अमित

कुमार की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखकर देश के ज्ञात-अज्ञात वीर शहीदों एवं बलिदानियों

को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

एसडीएम

अमित कुमार ने इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों से महात्मा गांधी

के बताए सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, पंचायती विभाग से

एक्सईएन कुलबीर फौगाट सहित लघु सचिवालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस

आयुक्त मुख्यालय राई व पुलिस लाईन सोनीपत में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने

प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया पुलिस आयुक्त

कार्यालय, राई व पुलिस लाईन सोनीपत के प्रांगण में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में

अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस उपायुक्त साइबर व

पूर्व प्रबीना पी ने बताया कि महात्मा गांधी अपनी जीवनकाल में अपने विचारों और सिद्धांतों

के कारण चर्चित रहेl वे सत्य और अहिंसा के पुजारी थेl उन्होंने देश को बिना हथियार

उठाए अहिंसा के रास्ते पर चलकर आजादी दिलवाईl आजादी के बाद देश की सरहदों को सुरक्षित

रखने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले शहीदों को भी इस कार्यक्रम में नमन किया

गयाl

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top