CRIME

आईआईटी कानपुर में फिर आया यौन उत्पीड़न का मामला, आरोपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सम्बंधित थाना कल्याणपुर की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । आईआईटी कानपुर में एक और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आईआईटी के साइबर सिक्योरिटी के जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करने वाली एक युवती ने प्रोजेक्ट मैनेजर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और मारपीट के गंभीर आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में बीते डेढ़ महीने में यौन उत्पीड़न से जुड़ा दूसरा मामला प्रकाश में आया है। इस बार पूर्वोत्तर भारत की रहने वाली व आईआईटी के साइबर सिक्योरिटी से जुड़े एक प्रोजेक्ट में बतौर इंजीनियर काम करने वाली युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसी प्रोजेक्ट का मैनेजर शुभम मालवीय बीते एक साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा है। वहीं जब पीड़िता ने शादी करने की बात कही तो आरोपित ने उसे पीटा और धमकाया। इस घटना से परेशान होकर युवती ने आरोपित के खिलाफ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला प्रकाश में आते ही आईआईटी प्रशासन ने भी अपने स्तर से जांच करवाने के लिए टीम को गठन कर दिया है। गुरुवार को अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपित का माेबाइल नंबर स्विच आफ आ रहा है और उसकी तलाश की जा रही है। छात्रा का मेडिकल और मजिस्ट्रेटी बयान हो चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top