Haryana

गुरुग्राम: मानेसर नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक गांव में चला रहा अभियान 

फोटो नंबर-06: मानेसर नगर निगम के गांव में सफाई करते कर्मचारी।

-आगामी 21 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा अभियान

गुरुग्राम, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । आयुक्त रेनू सोगन के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की स्वच्छता शाखा प्रत्येक गांवों में विशेष स्वच्छता अभियान चला रही है। गुरुवार को गांव बामडौली में अभियान चलाकर गांव की गलियां, नालियां और झाडिय़ों को साफ किया गया।

नगर निगम के सेनेटरी ऑफिसर एमएस सोढ़ी ने गुरुवार को बताया कि निगम क्षेत्र के प्रत्येक गांव को विशेष अभियान के तहत साफ किया जा रहा है। शुक्रवार, शनिवार को गांव बढ़ा, सोमवार को गांव सिंकदरपुर, मंगलवार को गांव नवादा, बुधवार को गांव रामपुरा, गुरुवार को गांव नखड़ौला, शुक्रवार को गांव ढाणा, शनिवार को गांव बांस हरिया, उसके बाद फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह के सोमवार को गांव बांस कुसला, मंगलवार को गांव खोह, बुधवार को गांव मानेसर, गुरुवार को गांव कासन, शुक्रवार को गांव सहरावन, शनिवार को गांव नैनवाल, फाजलवास और कुकडौला में सफाई अभियान चलाया जाएगा।

सोढ़ी ने बताया कि इस दौरान सफाई कर्मचारियों के पास सभी संसाधन होंगे। प्रत्येक गांव को पूरी तरह से स्वच्छ किया जाएगा, यदि किसी गांव में कूड़ा ज्यादा हुआ तो उस गांव को पूरी तरह से स्वच्छ करके ही अगले गांव में अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय कौशिक, सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज और सुमित कुमार सहित सभी सुपरवाइजर और कर्मचारी मौजूद रहेंगें।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top