Bihar

सड़क सुरक्षा माह को लेकर वाहन चालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

जांच करते चिकित्सक

भागलपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर गुरुवार को जीवन जागृति सोसाइटी द्वारा वाहन चालकों के बीच निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया‌। इस शिविर में करीब 60 वाहन चालकों का ब्लड प्रेशर (बीपी), शुगर और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई।

शिविर में सामने आया कि कई वाहन चालकों का शुगर स्तर 400 से अधिक था, जो उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। विशेषज्ञों ने ऐसे चालकों को तुरंत चिकित्सा परामर्श लेने और खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ चालक ही सुरक्षित सड़क परिवहन की नींव रख सकते हैं।

उन्होंने सभी चालकों से अपील किया कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस अवसर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, सचिव सोमेश यादव, संबित सिंह, बंटी कुमार दास, नीरज कुमार, चंदन कुमार, रजनीश कुमार, अखिलेश यादव और ट्रैफिक पदाधिकारी मौजूद रहे। शिविर में भाग लेने वाले चालकों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे सड़क सुरक्षा और जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top