Bihar

सिरसिया में कार की ठोकर से बाइक सवार कारोबारी की मौत

अररिया फोटो:सड़क हादसे में बाइक सवार के मौत के बाद जमा भीड़

अररिया, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

अररिया-फारबिसगंज मुख्य सड़क मार्ग में फोरलेन सड़क पर सिरसिया के समीप सड़क कटिंग के पास गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार कारोबारी की मौत हो गई।

बाइक सवार कारोबारी रमेश राम चंद्रदेई हाट से बाइक से लौट रहा था।इसी क्रम में सिरसिया के समीप एक कार संख्या एचआर 98 जी 8402 ने रमेश राम की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल चालक रमेश की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना से गुस्साये परिजनों ने सड़क जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे।जिससे जाम की हालात पैदा हो गए और फोरलेन सड़क के दोनों साइड गाड़ी की लम्बी कतारें लग गई।सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा नेता दिलीप पटेल ने पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के मदद से परिजनों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया।

घटना स्थल पर मौजूद सिमराहा थाना के दरोगा मनीष कुमार यादव,मदन कुमार,शिवजी पासवान सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर अररिया सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने सरकार से पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top