Bihar

बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता

भागलपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि गुरुवार को भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा निवेदित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक व्यक्ति ही नहीं अपितु एक विचार थे। आज पूरी दुनियाँ उनके विचारों पर चल रही है। दुनियाँ का मानना है कि विश्व में शांति और सद्भाव महात्मा गांधी के विचारों पर चल कर ही स्थापित किया जा सकता है। मौजूदा दौर में जब साम्प्रदायिक ताकतें सत्ता पर काबिज होकर देश के धर्मनिरपेक्ष छवि को ध्वस्त करने में लगे हुए है। ये वही ताकतें हैं जिसने गांधी जी की हत्या की थी। महात्मा गांधी के सिद्धान्त और विचार सदा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में शान्ति और सद्भाव का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द, विपिन बिहारी यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, रविन्द्रनाथ यादव, सौरभ पारिक, जिला इंटक अध्यक्ष ई रवि कुमार, सिद्धार्थ शर्मा, पार्षद नजाहत अंसारी, उषा रानी, पूनम मिश्रा, खुशबू देवी, बंटी कुमार दास, रमीज राजा, शंकर सिंह अशोक, रवि हरि, बाबर अंसारी, मो० सादिक, विवेक जैन, तुलसी मोहन झा, मो० सैफुल्लाह अंसारी इत्यादि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top