Uttar Pradesh

व्यापार को बढ़ाने के लिए सरकार ने दी कई योजनाएं : रविन्द्र जायसवाल

व्यापार को बढ़ाने के लिए सरकार ने दी कई योजनाएं : रविन्द्र जायसवाल

– कानून व्यवस्था बेहतर हो तो व्यापार बढ़ता है : सूर्य प्रताप शाही

– बिना भेदभाव के दिया गया है योजनाओ का लाभ : विनय कटियार

अयोध्या, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा ने इनायतनगर स्थित आस्कर केरला पब्लिक स्कूल में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के संयोजन में आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि व्यापारी अपना पैसा लगाकर व्यापार करता है और सरकार को टैक्स देता है। टैक्स से सरकार की आमदनी होती है। यह सड़क, अस्पताल बनाने व अनाज बांटने के काम में आती है। व्यापारी बिना तनख्वाह के काम करके सरकार को टैक्स देता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने व्यापार को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं दी है। अगर अयोध्या में कोई होटल खोलना हो तो स्टाम्प में छूट मिलेगी। इसके साथ में अनुदान भी मिलेगा। युवाओं को पांच लाख का लोन चार साल के लिए बिना व्याज के मिल रहा है। जिसमें दस प्रतिशत सब्सिडी होगी। अगर व्यापार बढ़ेगा तो लोगों को रोजगार मिलेगा।

जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर हो तो व्यापार बढ़ता है। 2017 के पहले सपाई नारा लगाते थे कि जो जमीन खाली है वह जमीन हमारी है। गाजियाबाद से गोरखपुर तक गुंडे वसूली करते थे। लेकिन प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद किसी गुंडे की हिम्मत नहीं है कि वह व्यापारियों का शोषण कर ले, वसूली कर ले, जमीन कब्जा कर ले। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यापारियों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। मुद्रा योजना के माध्यम से ठेला, पटरी दुकानदारों को लाभ दिया गया है। सरकार निरंतर व्यापारियों की उन्नति के लिए कार्य कर रही हैं। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां के व्यापारियों का व्यापार कई गुना बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो व्यापारी परिवार से आते हैं उन्होंने बचपन में स्टेशन पर चाय बेचने का व्यवसाय किया। भाजपा नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर मिले निर्देशों का शत प्रतिशत पालन पार्टी के कार्यकर्ता करें। सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top