Uttar Pradesh

अयोध्या में दो पर्यटन विकास योजनाओं को मिली स्वीकृति 

अयोध्या में सोहावल क्षेत्र के ज्वाला देवी मंदिर (फोटो)

लखनऊ, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या में दो पर्यटन विकास योजनाओं की स्वीकृति दी है। इसमें पहली स्वीकृति में अयोध्या में अबानपुर सरोहा गांव में थीमेटिक गेट एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिसमें साठ लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं।

अबानपुर सरोहा गांव में ग्रामीण पर्यटन स्थल के लिए स्वीकृत राशि से तीर्थ यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय, सैन्ड स्टोन फ्लोरिंग, स्टोन बेंच, बड़ा द्वार, साइनेज एवं सोलर लाइट का कार्य होगा। दूसरी स्वीकृति में अयोध्या में नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज सोहावल के पर्यटन विकास के लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। यहां भी 60 लाख जारी किये जा चुके हैं।

अयोध्या में यह क्षेत्र ज्वालादेवी मंदिर की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जाता है। नवरात्रि के अवसर पर यहां भारी भीड़ होती है। धार्मिक क्षेत्र के विकास के लिए स्वीकृत राशि से यात्री शेड, शौचालय, इण्टलाकिंग, ड्रिकिंग वाटर, पोस्ट स्टोन बेन्च, साइनेज, सोलर लाइट एवं सौन्दर्गीकरण का कार्य कराया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top