RAJASTHAN

गहलोत ने दी भाजपा सरकार को कृषि को प्राथमिकता देने की सलाह

पूर्व सीएम अशोक गहलोत

जयपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एमएसपी पर खरीदी जाने वाली बाजरे की फसल को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को कृषि को प्राथमिकता देने की सलाह दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में गहलोत ने लिखा कि राजस्थान बाजरे की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने के बाद अब मूंगफली, मूंग व सोयाबीन की फसल को भी किसान बाजार में एमएसपी से कम पर बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं। प्रदेश के अधिकांश केन्द्रों पर एमएसपी पर खरीद ही शुरू नहीं हुई है। जहां खरीद शुरू हुई है वहां लक्ष्य कम दिए हैं जिससे किसानों को उपज का दाम नहीं मिल रहा है।

गहलोत ने लिखा कि अब प्याज की बम्पर पैदावार के कारण इसके भी उचित दाम किसान को नहीं मिल रहे हैं। किसान बेहद कम दाम पर प्याज बेचने को मजबूर हो रहे हैं जिससे उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है। राज्य सरकार को कृषि को प्राथमिकता देकर किसानों को एमएसपी देना सुनिश्चित करना चाहिए जिससे किसानों को कम से कम घाटा तो न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top