Madhya Pradesh

शिवपुरी : पुलिस ने जंगल से बरामद कीं 10 चोरी की बाइकें, बेचने से पहले ही गिरफ्तार 

चोरी की 10 बाइक के साथ तीन युवक पुलिस ने दबोचे

शिवपुरी, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस ने तीन चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से 10 बाइकें बरामद की है। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए आरोपित विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करते थे और उन्हें फिर जंगल में छिपा कर रखते थे और फिर उनको बाद में मौका मिलते ही बेच देते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर खाती बाबा की झांडी जंगल से चोरी गई बाइकों को बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा है पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है जिससे और भी चोरी की वारदातों का पता किया जा सके।

जंगल से बरामद हुई 10 चोरी की बाइकें-

पुलिस ने बताया है कि तीन चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से 10 बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति खैराकोटिया व आंडर के बीच खाती बाबा की झांडी जंगल में कुछ बाइकों के साथ मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस खैराकोटिया व आंडर के बीच खाती बाबा की झांडी जंगल में पहुंचे तो वहां 3 व्यक्ति 10 बाइक के साथ मौजूद मिले। पुलिस ने जब इन लोगों से नाम व पता पूछा तो इन्होंने अपना नाम मंगल परिहार पुत्र छुन्ना परिहार उम्र 30 साल नि ग्राम करही थाना करैरा एवं दूसरे ने अनिल पुत्र धनमेश परिहार उम्र 20 साल नि ग्राम खरग थाना जिगना दतिया, तीसरे ने अपना नाम सुमित पुत्र परशूराम यादव उम्र 22 साल नि ग्राम खरग थाना जिगना दतिया बताया।

दतिया औ शिवपुरी से चुराई बाइकें-

पुलिस ने जब इन युवकों से बाइक के दस्तावेज मांगे तो वे उपलब्ध नहीं करा सके और वे पुलिस को गोल मोल जवाब देते रहे। इसके बाद पुलिस ने जब इनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने ये सभी बाइक चोरी की होना बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इन बाइक को दतिया एवं शिवपुरी से चोरी किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से सभी 10 बाइक जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top