Bihar

पंचायत सरकार भवन औराही पूरब में दलालों का कब्जा, जमीन संबंधित समस्याओं के निबटारे के लिए चल रहा रिश्वत का खेल

अररिया फोटो:औराही पूरब में राजस्व कार्यालय में मौजूद दलाल

अररिया, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन औराही पूरब स्थित राजस्व कचहरी में दलालों का कब्जा बढ़ता जा रहा है। यहां आने वाले आम नागरिकों को अपनी जमीन संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए दलालों के माध्यम से मोटा नजराना अधिकारियों को देने को विवश होना पड़ रहा है।

खास बात यह है कि दलालों का एक प्रमुख चेहरा दिवाकर कुमार है, जो स्वयं को डब्लू कुमार पंडित का ड्राइवर बताता है। वहीं, डब्लू कुमार पंडित, जो राजस्व कर्मचारी हैं, कह रहे हैं कि उन्हें इस व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है और न ही वह उसे जानते हैं। इसके बावजूद, दलालों का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी भी कचहरी परिसर में दलाल सक्रिय हैं और किसी भी मामले के हल के लिए लोगों को मजबूर कर रहे हैं।

यह गंभीर स्थिति इस बात की ओर इशारा करती है कि राजस्व कचहरी में अधिकारियों की खामोशी और प्रशासनिक लापरवाही के कारण दलालों का मनमाना खेल जारी है। राजस्व कार्यालय में दलालों का कब्जा रहता है।स्थानीय लोग अब अधिकारियों से उम्मीद कर रहे हैं कि इस भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कचहरी परिसर में दलालों का प्रभाव खत्म होगा। इस पूरे मामले में अधिकारी फिलहाल मौन हैं। मामले को लेकर अंचलाधिकारी ललन ठाकुर से मामले में बात करने पर जांच कर कार्रवाई की बात कही।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top