West Bengal

दुआरे सरकार कैंप में बात भिड़े तृणमूल के दो गुट, भीड़ कैंप छोड़कर भागी

तृणमूल के दो गुट

हुगली, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के तारकेश्वर के नइटा-माल पहाड़पुर पंचायत में गुरुवार को दुआरे सरकार के कैंप में तृणमूल कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए। झड़प के दौरान पंचायत उप प्रधान मोनिरुल इस्लाम के अंगरक्षक ने पिस्तौल निकाल ली। इससे शिविर में व्यापक दहशत फैल गई। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मैदान में उतरी। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि राज्य में बार-बार आग्नेयास्त्र कैसे बरामद किए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि नइटा-माल पहाड़पुर पंचायत के जिकरामपुर हाई स्कूल के दरवाजे पर बुधवार से ही सरकारी कैंप लगा दिया गया है। शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को तृणमूल के दो गुटों में इस बात को लेकर झड़प हो गई कि आम जनता को कौन सेवाएं प्रदान करेगा। इस दौरान कुर्सियां और मेजें तोड़ दीं गई। इस घटना में हुगली ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू किया।

दरअसल, तारकेश्वर में तृणमूल की गुटबाजी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले उप प्रधान के गुट और दूसरे गुट के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए थे। दुआरे सरकार शिविर में यह घटना दोबारा घटी।

इस घटना पर तृणमूल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रशासन ने बताया कि दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि बीडीओ कार्यालय के कर्मचारियों को छोड़कर किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता को सरकारी शिविर में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top