Uttar Pradesh

जिला टीबी कार्यालय में एसीएमओ और चार कर्मचारी मिले नदारद, डीएम ने जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और अन्य

कानपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित जिला टीबी कार्यालय का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध व चार अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। साथ ही उन्होंने कार्यालय का उपस्थिति रजिस्टर को भी जांचा जिसमें डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। उन्होंने इस संबंध में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिम्मेदारों द्वारा इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी की शिकायत शासन से की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में शासन की एक महत्वपूर्ण मुहिम 2025 तक टीबी मुक्त भारत चल रही है। इस क्रम में सभी को अपनी पूरी निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए लेकिन यहां की स्थिति ताे काफी चिंताजनक है। शासन द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में सुबह दस बजे अधिकारियों को पहुंचना होता है। बावजूद इसके टीबी कार्यालय में ग्यारह बजे तक पांच लोग नदारद हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध, डीपीसी राजीव सक्सेना, अकाउंटेंट संजय मिश्रा, बीसीजी महेंद्र प्रताप और बीसीजी रुचि यादव नहीं थे। साथ ही रजिस्टर में भी कोई हस्ताक्षर नहीं पाए गए हैं। इस संबंध में उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की बात कही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top