Bihar

तेतरिया में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन

टीएलएम मेला का उद्घाटन करते अतिथि

पूर्वी चंपारण, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के तेतरिया स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में गुरूवार को संकुल स्तरीय टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री)मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पीबीएल के जिला टेक्निकल टीम के सदस्य मुन्ना कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में मुन्ना कुमार ने कहा कि टीएलएम के माध्यम से बच्चों को रचनात्मक बनाया जा सकता है और पढ़ाई में रुचि बढ़ाया जा सकता है। बच्चों की रचनात्मक क्षमता को बढ़ाने में ऐसे मेला का आयोजन होते रहना चाहिए।मेला के आयोजक अब्दुल कलाम ने संबोधन में बच्चों को कल्पना से वास्तविकता तक सफल होने हेतु प्रेरित किए।

वरीय शिक्षक महेश कुमार ने उपस्थित छात्रों और शिक्षकों के मेहनत की प्रशंसा कर सफल होने का मंत्र दिए।इस मौके पर मुन्ना कुमार ने अन्य शिक्षको के साथ विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा बनाया गया मॉडल का मुआयना भी किया और उन बच्चों का हौसला अफजाई किया।।मेला में राजकीय मध्य विद्यालय तेतरिया , उ. मा.वि ताजपुर सरैया, प्राथमिक विद्यालय तेतरिया (कन्या ), प्राथमिक विद्यालय तेतरिया मुसहर टोली के बच्चे अपने रचनात्मक और खूबसूरत मॉडल के साथ शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top