Bihar

इंटर परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित- डीएम 

अररिया में 37 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा, 20320 परीक्षार्थी होंगे शामिल: जिलाधिकारी
अररिया में 37 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा, 20320 परीक्षार्थी होंगे शामिल: जिलाधिकारी

फारबिसगंज/अररिया, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) ।आगामी एक फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की तैयारी प्रशासनिक रूप से पूरी कर ली गई है. तैयारी को लेकर अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मियों के साथ आज गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक कर कई आदेश दिए हैं.

डीएम ने बताया कि ये परीक्षा 37 केंद्राें पर एक से शुरू होकर 15 फरवरी तक जारी रहेगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 45 मिनट तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से लेकर 5.15 मिनट पर समाप्त होगी. 37 परीक्षा केंद्रों पर कुल 20320 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें 10464 छात्र एवं 9856 छात्राएं शामिल हैं।

जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया है कि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित कराये जाने के लिए स्टेटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल सह प्रश्न पत्र प्रभारी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता दल, महिला स्टेटिक दण्डाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जायेगा. बताया कि साथ ही परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया है. परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर मोबाईल फोन का उपयोग परीक्षा के दौरान पूर्णतः बन्द रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top