CRIME

किशोर को ब्लैकमेल कर ठगे लाखों रुपए

थाना बहादराबाद

हरिद्वार, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोर को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने किशोर को सिगरेट पिलाई, उसका वीडियो बनाया और फिर परिजनों को दिखाने के नाम पर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ठग लिए। पुलिस ने किशोर के पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

बहादराबाद के गांव दौलतपुर निवासी नीरज ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि मां की बीमारी के चलते वह बीते काफी दिनों से व्यस्त था। इसी बीच उसके 12 साल के बेटे को गांव के ही युवक युवांश ने बीड़ी-सिगरेट पिला कर उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद घरवालों को वीडियो दिखाने की बात कह कर डराया तथा ब्लैकमेल किया। किशोर ने मना किया तो आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। डरकर बेटे ने आरोपित युवांश के खाते के साथ युवांश के साथी प्रवीण गिरी, कृष्णा गिरी, गौरव गिरि, बाबूराम कश्यप, शिवम गिरी, मोना कश्यप व मुनेश कश्यप को उनके गूगल पे खातों में 3 लाख 78 हजार से ज्यादा रुपये ट्रान्सफर किए। मामला संज्ञान में आने पर पिता ने पुलिस को तहरीर दी। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top