Uttar Pradesh

मिल्कीपुर उप चुनाव में डिंपल यादव ने अजीत प्रसाद के समर्थन में किया रोड शो 

मिल्कीपुर उप चुनाव में डिंपल यादव ने अजीत प्रसाद के समर्थन में किया रोड शो

अयोध्या, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में गुरुवार को सपा सांसद डिम्पल यादव ने रोड शो किया। दस किलोमीटर के रोड शो के दौरान डिंपल भाभी-डिंपल भाभी की गूंज रही। खुली कार में प्रत्याशी, सांसद और महिला नेताओं के साथ सवार डिंपल यादव लोगों का अभिवादन करती रहीं।

इसके पूर्व उन्होंने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मीडिया से महाकुंभ हादसे पर संवेदना प्रकट करते हुए मुआवजा बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार को संवेदनशीलता से काम लेना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। रामनगरी के करतालिया बाबा आश्रम के महंत राम दास के साथ सांसद डिंपल ने महर्षि बामदेव आश्रम मंदिर में पूजा अर्चना कर दर्शन प्राप्त किए। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के नेतृत्व में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का स्वागत कर मिल्कीपुर ले जाया गया। इस मौके पार्टी जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक जय शंकर पांडेय सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top