Assam

एनसीसी ने कॉटन कॉलेज में लॉन्च किया ‘प्रोजेक्ट युवा भागीदारी’

स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए कॉटन यूनिवर्सिटी में आयोजित एनसीसी के ‘प्रोजेक्ट युवा भागीदारी’ के लॉन्चिंग में शामिल हुए राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की तस्वीर।
गुवाहाटीः एनसीसी के द्वारा कॉटन कॉलेज में लॉन्च किये प्रोजेक्ट युवा भरती में शामिल हुए राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य
गुवाहाटीः एनसीसी के द्वारा कॉटन कॉलेज में लॉन्च किये प्रोजेक्ट युवा भरती में शामिल हुए राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य

– स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए कॉटन यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य

गुवाहाटी, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए ‘प्रोजेक्ट युवा भागीदारी’ की शुरुआत की। यह विशेष प्रशिक्षण और सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम गुरुवार को कॉटन यूनिवर्सिटी में आयोजित एक उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया गया। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री नंदिता गार्लोसा, मेजर जनरल गगन दीप (सेना मेडल, विशिष्ट), अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी उत्तर पूर्वी क्षेत्र, तथा अन्य वरिष्ठ सैन्य और असैनिक अधिकारी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में लगभग 500 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया, जिससे असम के युवाओं की राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई।

स्वच्छ भारत मिशन एक व्यापक पहल है, जो देशभर में जनभागीदारी को सफलतापूर्वक बढ़ावा दे रही है। इस दिशा में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, गुवाहाटी ने ‘प्रोजेक्ट युवा भागीदारी’ शुरू किया है, जिसके तहत एनसीसी के सीनियर डिवीजन/सीनियर विंग के कैडेटों को प्रशिक्षक और मॉनिटर के रूप में तैयार किया जाएगा। इस पहल के माध्यम से असम में स्वच्छता को जनांदोलन का रूप दिया जाएगा।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, संचार कौशल और अभियान रणनीतियों को सशक्त करना तथा सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना है। यह कार्यक्रम तीन चरणों में संचालित होगा। पहले चरण में 30 दिनों तक 60 कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो आगे के चरणों में अन्य कैडेटों को प्रशिक्षित करेंगे।

राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और सेवा की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कैडेटों को इस कार्यक्रम में जोश, रचनात्मकता और समर्पण के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, आप सभी समाज में स्वच्छता का संदेश फैलाने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उत्प्रेरक बन सकते हैं।

राज्यपाल ने एनसीसी के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के एडीजी और गुवाहाटी स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय की पूरी टीम को इस महत्वपूर्ण पहल के लिए बधाई दी। इस परियोजना के तहत प्रशिक्षित कैडेट अपने समुदायों में स्वच्छता और स्वच्छता मिशन के मूल्यों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top