Jharkhand

जुआ के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, तीन गिरफ्तार

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसडीपीओ
जब्त बाइक
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ पुलिस के जुआ के अड्डे पर छापेमारी से जुआरियों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया और जुए के अड्डे से लगभग 17 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं। गुरुवार को रामगढ़ थाने में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामगढ़ एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के बगीचा कॉलोनी, दामोदर नदी के किनारे सार्वजनिक स्थान पर कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। वे काफी हो हल्ला मचा रहे हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। सूचना के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने बगीचा कॉलोनी, दामोदर नदी के किनारे घेराबंदी की।

छापेमारी के दौरान आठ जुआरी पुलिस को देखते ही झाड़ी और नदी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस इस दौरान तीन जुआरी को पकड़ने में सफल रही। इनमें वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला, घाटोटांड़ निवासी अमित कुमार, कुजू ओपी क्षेत्र के पोचरा गांव निवासी गुड्डू यादव, रामगढ़ दुसाध मोहल्ला निवासी कयूम खान शामिल हैं।

जब जुआरी वहां से भागे तो वे रुपए, ताश के पत्ते, अपनी मोटरसाइकिल, स्कूटी छोड़ गए थे। पुलिस ने उस जुए के अड्डे से ताश का पत्ता, 17,300 रुपए, एक मोबाइल, स्कूटी (जेएच 24 के 3594), लाल रंग की मोटरसाइकिल एफजेडएस (जेएच 24 एफ 3422), स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जेएच 01 एम 0607), स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जेएच 02 एडब्ल्यू 9344) बरामद किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top