Haryana

हिसार: नाै दिवसीय भक्तमाल कथा एवं हरि नाम संकीर्तन एक से  नाै फरवरी तक हाेगा: ललित अग्रवाल

अग्रसेन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ललित अग्रवाल, रमेश गोयल, अंजनी खारियावाला व अन्य।

रोजाना अलग-अलग नामी भजन गायक देंगे भजनों की प्रस्तुतिहिसार, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । गोविन्द की गली परिवार श्रीधाम वृंदावन एवं लाला लखीराम आदमपुरिया परिवार की ओर से प्रसिद्ध भजन गायक विनोद अग्रवाल की पावन स्मृति में एक से 9 फरवरी तक अग्रसेन भवन में भक्तमाल कथा एवं हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। देश भर के विभिन्न शहरों से असंख्य श्रद्धालु भाग लेंगे। संस्था से जुड़े सेवादारों ललित अग्रवाल, रमेश गोयल, वीरचंद्र दास, रविकांत, विक्रम वालिया व अग्रसैन भवन के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता ने बताया कि पहली बार विशाल स्तर पर होने वाली भक्तमाल कथा में कथा व्यास के रुप में श्रीवृंदावन धाम से गौरदास महाराज सायंकाल 3 से 6 बजे तक प्रवचन देंगे। सभी दिनों में रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक हरि नाम संकीर्तन होगा जिसमें रोजाना अलग-अलग भजन गायक भजनों की वर्षा करेंगे। इनमें पहली फरवरी को स्वामी चंद्र देव महाराज व साध्वी सुजाता भजनों की वर्षा करेंगे। इसी तरह 2 फरवरी को राहुल चौधरी, 3 फरवरी को कृष्ण भुटानी, 4 फरवरी को धीरज बावरा, 5 फरवरी को निकुंज कामरा व आरुषि गंभीर, 6 फरवरी को जतिन विनोद अग्रवाल, 7 फरवरी को राजीव शास्त्री, 8 फरवरी को महावीर शर्मा व 9 फरवरी को दिव्य दास एवं डॉ. मोहन तनेजा भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन 9 फरवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक कथा होगी तथा इस दिन सायंकाल 4 से 7 बजे तक संकीर्तन होगा तत्पश्चात भंडारा चलाया जाएगा।अग्रसेन भवन के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला व सेवादार रमेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 6 फरवरी को प्रात: 7 बजे शिव मंदिर, एमसी कॉलोनी से नगर संकीर्तन निकाला जाएगा जो आसपास के क्षेत्रों से होते हुए मकान नम्बर 467, अर्बन एस्टेट-।।, नजदीक विश्वास स्कूल पर सम्पन्न होगा। नगर कीर्तन में सैंकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top