HEADLINES

यौन शाोषण मामले में पुलिस ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर काे किया गिरफ्तार 

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गिरफ्तार

सांसद कर रहे थे आवास पर पत्रकार वार्ता, तभी पुलिस ने की कार्रवाई

सीतापुर, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस ने यौन शाोषण के मामले में गुरुवार को कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वह गुरुवार को अपने लोहरबाग स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे, तभी कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि हाई कोर्ट लखनऊ बेंच के आदेश पर पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण किया है। वह सभी से अपील करते हैं कि कोई भी समर्थक सड़क पर न आए। कानून का पालन करें। न्यायालय पर भरोसा जताएं। माफियाओं के खिलाफ मेरी लड़ाई जीवन के आखिरी सांस तक रहेगी और मैं उनसे लड़ता रहूंगा। यहां के चर्चित भूमाफियाओं के खिलाफ मेरी ओर से जो कार्रवाइयां की जा रही थीं, उनसे उनकी नींद उड़ गई थी। उनके खिलाफ साचिश रची गई है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ सीतापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमें में जो हम पर आरोप लगे हैं, बगैर उसकी गंभीरता को जाने पुलिस ने कार्रवाई की। इस मामले में मैं उच्च न्यायालय की शरण में गया, जहां 14 दिन का समय देते हुए निचली अदालत में जाने को कहा गया। कोर्ट के आदेश पर ही गुरुवार को हमने पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण किया है। अदालत का मामला है, इस पर मैं खामोश हूं और मुझे न्यायालय पर पूरा भराेसा है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top