WORLD

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को हिरासत केंद्र में बितानी पड़ी चंद्र नववर्ष की छुट्टियां 

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल

सियोल, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लागू करने की अल्पकालिक घोषणा कर राजनीति और कानून के चक्रव्यूह में फंसे राष्ट्रपति यून सुक येओल को इस साल की चंद्र नववर्ष की छुट्टियां कभी नहीं भूल सकतीं। औपचारिक रूप से गिरफ्तार येओल को यह छुट्टियां राष्ट्रपति भवन में नहीं डिटेंशन सेंटर (हिरासत केंद्र) में अकेले गुजारनी पड़ीं।

चंद्र नववर्ष को दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। हर साल सरकार छुट्टियों का ऐलान करती है। इस दौरान लोग कोरिया के पहले राज्य गोजोसियन की स्थापना का जश्न मनाते हैं। मान्यता है कि ह्वानिन (स्वर्ग के भगवान) के पोते डांगुन ने 2333 ईसा पूर्व में 10वें चंद्र महीने के तीसरे दिन गोजोसियन की स्थापना की थी। द कोरिया टाइम्स समाचार पत्र के अनुसार येओल ने अपनी तीसरी चंद्र नव वर्ष की छुट्टी सियोल डिटेंशन सेंटर में बिताई। यह कोरिया के संवैधानिक इतिहास में पहली बार है जब किसी मौजूदा राष्ट्रपति ने हिरासत में छुट्टी बिताई है। यून की कानूनी टीम के अनुसार राष्ट्रपति ने छुट्टी का अंतिम दिन सेंटर में बिताया। कानूनी सलाहकार आगामी रणनीति के लिए उनसे मिले।

उल्लेखनीय है कि अभियोजन पक्ष मंगलवार को अल्पकालिक मार्शल लॉ लगाने के साथ विद्रोह का नेतृत्व करने के आरोप में येओल को दोषी ठहरा चुका है। अब येओल को मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो उन्हें छह महीने तक सियोल डिटेंशन सेंटर में रहना पड़ सकता है। इसलिए कानूनी सलाहकार चंद्र नववर्ष की छुट्टी के बाद येओल की जमानत के लिए अदालत में याचिका दाखिल कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top