Haryana

फरीदाबाद : पालतू कुत्ते ने मासूम बच्ची को नोचा

कुत्ते के काटने के बाद बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंची महिला।

फरीदाबाद, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में पालतू कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सुंदर कॉलोनी के पास सूखी नहर के निकट का है, जहां एक पालतू कुत्ते ने 3 साल की मासूम बच्ची और एक साइकिल सवार को बुरी तरह से काट लिया। लोगों ने कुत्ते के मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। सुंदर कॉलोनी में रहने वाले बबलू ने बताया कि वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचे तो पड़ोसी का पालतू कुत्ता उस पर टूट पड़ा। कुत्ते ने उसके पैर को बुरी तरह से नोच डाला। उसने बताया कि वह किसी तरह से कुत्ते से छूटा। इसके बाद कुत्ते ने पड़ोस में रहने वाली 3 वर्षीय लडक़ी आरोही पर भी हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के चेहरे पर काट कर बुरी उसे तरह से जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों ने दोनों को कुत्ते से छुड़वाया। इसके बाद उनको तत्काल बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां बबलू को तो प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया, लेकिन बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोटों के कारण उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में परिजनों ने बच्ची को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीडितों ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top