Uttar Pradesh

दस बड़े बकायेदारों पर परिवहन विभाग का 47 लाख रुपये बकाया, सूची जारी 

संभागीय परिवहन कार्यालय मुरादाबाद

–जुर्माने पर मिलने वाली छूट में बचे अब छह दिन : एआरटीओ

मुरादाबाद, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के परिवहन विभाग द्वारा एकमुश्त योजना (ओटीएस) के अंतर्गत बकाए टैक्स पर लगे जुर्माने को सौ प्रतिशत माफ किया जा रहा है। उसके बावजूद भी बकायेदारों द्वारा टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है। मुरादाबाद जनपद में 15 हजार वाहनों पर करोड़ों रूपये बकाया है। विभाग ने इसमें से 10 बड़े बकायेदारों की सूची जारी की है, जिन पर लगभग 46 लाख 99 हजार 370 रुपये बकाया है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अनंजय सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा बकाएदारों को फोन पर सम्पर्क कर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शासन के आदेशानुसार जुर्माने पर मिलने वाली छूट सिर्फ अब छह दिन यानी 5 फरवरी तक और मिलेगी।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने आगे बताया कि परिवहन विभाग द्वारा टैक्स जमा न करने वाले हजारों बकायेदारों पर लगे जुर्माने को एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत माफ किया जा रहा है। उसके बावजूद भी बकायेदार योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। मुरादाबाद जनपद में 15 हजार वाहनों पर करोड़ों रूपये कर बकाया है। हर साल विभाग द्वारा इस तरह के बकायेदारों से वसूली की जाती है, लेकिन कुछ बकाएदार टैक्स जमा करने में कोताही बरतते हैं, इसी कारण करोड़ों रुपये का टैक्स जमा नहीं हो पाता है।

एआरटीओ ने कहा कि शासन के आदेश पर जुर्माने पर मिलने वाली छूट 5 फरवरी तक और मिलेगी, अन्यथा की स्थिति में पूरा टैक्स जुर्माने के साथ जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले के टॉप टेन बकाएदारों की सूची जारी की है। जिसमें मो इरफान, हिना, आबिद, धन सिंह, कमर शाद, शावेज खां, आमिर हुसैन, इकबाल अहमद, युनुस, सलीम अली, पर कुल 46,99,370 रुपये बकाया है। एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए पांच फरवरी तक पंजीकरण कराना होगा, जिससे लाखों रुपये के जुर्माने से बचा जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top