RAJASTHAN

शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स का 11वां टूर, नौ देशों के 57 पर्यटकों के साथ आई जयपुर

फाइल

जयपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स गुरुवार को नौ देशों के 57 पर्यटकों के साथ जयपुर पहुंची। गांधीनगर स्टेशन पर पर्यटकों का जोरदार स्वागत किया गया।

शाही ट्रेन के 11वें टूर में भारत के सात, अमेरिका के 31, ब्रिटेन के छह, जर्मनी का एक, कनाडा के तीन, न्यूज़ीलैंड के दो, वियतनाम का एक, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो पर्यटक यात्रा कर रहे हैं। शाही ट्रेन से आए पर्यटकों का गांधीनगर स्टेशन पर तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान कच्ची घोड़ी नृत्य के कलाकारों द्वारा नृत्य और संगीत का कार्यक्रम पेश किया गया। कार्यक्रम पर्यटकों को इतना भाया कि वह लोक कलाकारों के साथ देर तक नाचते गाते रहे। पैलेस ऑन व्हील्स के डायरेक्टर ओएंडएम भगत सिंह लोहागढ़ ने बताया कि शाही ट्रेन की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। चलती ट्रेन में लोक नृत्य और संगीत के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

विशेष व्यंजन परोसे जा रहे हैं। शाही ट्रेन जिस जिस शहर में जाएगी वहां विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

लोहागढ़ का कहना है कि यह पर्यटन का पीक सीजन है और इसमें लगातार शाही ट्रेन को अच्छी बुकिंग मिल रही है। यहां पर जिस तरह से अलग-अलग देशों के लोग एक ही ट्रेन में जुटते हैंए ऐसे में सांस्कृतिक आदान-प्रदान शानदार तरीके से होता है और राजस्थान और भारत की संस्कृति का प्रचार प्रसार भी होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top