Uttrakhand

फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाते खोलने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए ठग और पकड़ने वाली पुलिस टीम।

देहरादून, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी में लोगों के फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार कर बैक खाते खोल कर ठगी करने वाले ठग गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

हल्द्वानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 29 जनवरी को एसओजी प्रभारी संजीत राठौर को सूचना मिली कि कुछ लोग बाहरी राज्यों से हल्द्वानी आकर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहे हैं और उनका उपयाेग बैंक खातों में धोखाधड़ी के लिए कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और आज (गुरुवार) को गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मास्टर माइंड राघवेंद्र प्रताप सिंह (उर्फ रघु) के साथ-साथ लकी, रोहन, आकाश सिंह, दीपक और रॉकी शामिल हैं। पुलिस को फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल सिम कार्ड और बैंक खाता खोलने के फॉर्म जैसे कई अहम दस्तावेज मिले। मामले के मुख्य आरोपित चार्ली उर्फ केके की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 2,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top