Bihar

 सरस्वती पूजा के चंदा विवाद को लेकर गोलियों की तड़ताड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर

खाली बुलेट का खोखा

पटना/मुजफ्फरपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार में मुजफ्फरपुर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अन्तर्गत पोस्ट ग्रेजुएट छात्र हॉस्टल में सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर आज सुबह 12 राउंड गोली चलने से हड़कंप मच गया।

सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर हुए विवाद के बाद उपद्रवियों द्वारा तकरीबन एक दर्जन राउंड गोली दहशत फैलाने के लिए चलाने की बात सामने आ रही है।

मामले की सूचना प्राप्त होते ही कई थानों की पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में बीते दिनों सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर एक हॉस्टल के छात्रों द्वारा पास के ही एक हॉस्टल के छात्रों के साथ मारपीट की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत करा दिया था। लेकिन आज अहले सुबह एक बार फिर कुछ असमाजिक तत्व द्वारा करीब एक दर्जन राउंड गोली चलाकर दहशत व्याप्त किया गया । जिसके बाद एक हॉस्टल के तमाम छात्र दहशत में नजर आ रहे हैं।

इस घटना की सूचना जैसे ही जिले के वरीय अधिकारियों को मिली मोके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ टाउन सीमा देवी भी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज से असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है ।

पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ टाउन सीमा देवी ने बताया कि कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा एक हॉस्टल पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन राउंड फायरिंग की गई है । पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और जल्द ही उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top