CRIME

पुलिस मुठभेड़ में गौतस्कर के पैर पर लगी गोली

घटना के घायल बदमाश

कानपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के उर्छी रेलवे अंडर पास के पास पुलिस और गौकशो के बीच बुधवार की देर रात मुठभेड़ हो गयी। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई। घटना एक आरोपित घायल हो गया और दूसरे बदमाश को पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया जायेगा।

सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में सक्रिय है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने योजना बनाकर उर्छी रेलवे अंडर पास के पास वाहन चेकिंग लगाकर संदिग्धों की चेकिंग करने लगे। तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। इसी दौरान बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और एक बदमाश ने पुलिस पर सीधे फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी। जबकि दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

पूछताछ के दौरान घायल आरोपित की पहचान बिल्हौर निवासी राजेंद्र गौतम और दूसरे की पहचान कल्याणपुर निवासी जीतू के रूप के हुई है। दोनों का आपराधिक इतिहास देखने पर ज्ञात हुआ है कि शातिरों पर 13 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें मुख्य रूप से गोवध, पशु क्रूरता और भैंस चोरी के मुकदमे हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top