Madhya Pradesh

जबलपुरः मंत्री राकेश सिंह ने मां नर्मदा प्रकटोत्‍सव की तैयारियों के संबंध में दिये आवश्‍यक निर्देश

मंत्री राकेश सिंह ने मां नर्मदा प्रकटोत्‍सव की तैयारियों के संबंध में दिये आवश्‍यक निर्देश

जबलपुर, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को मां नर्मदा प्रकटोत्‍सव की तैयारियों के संबंध में गौरीघाट में बैठक आयोजित कर आवश्‍यक निर्देश दिये। जिसमें विगत वर्ष आयोजित मां नर्मदा प्रकोत्‍सव में आई कठिनाइयों के साथ उनके समाधान पर चर्चा की गई। मंत्री सिंह ने पर्व को गरिमामय तथा भव्‍य बनाने के लिए व्‍यापारी व क्षेत्रीयजनों से भी सुझाव लेकर कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष की भांति मां नर्मदा का प्रकटोत्‍सव मनाया जायेगा।

लोक निर्माण मंत्री सिंह ने बैठक में कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क होने के बाद वे स्वयं भी पैदल ही मां नर्मदा तट तक पैदल जाएंगे। साथ ही उन्होंने मां नर्मदा के भक्तो से भी अपील की है कि निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर पैदल या आवश्यक होने पर प्रशासन द्वारा चयनित ई रिक्शा से ही तट पहुंचे।

बैठक में उत्‍सव के दौरान भंडारों के लिए समुचित जगह, आवागमन को व्‍यवस्‍थित करने, एम्‍बुलेंस, अस्‍थायी स्‍वास्‍थ्‍य शिविर, फायर ब्रिगेड, कंट्रोल रूम, विद्युत व्‍यवस्‍था, निर्धारित मात्रा में ध्‍वनि, वन-वे व्‍यवस्‍था, पार्किंग, नर्मदा तट पर दो वॉच टावर व झंडा चौक के आस-पास एक वॉच टावर लगाने के साथ तट पर कोई भी दुकान नहीं लगाने के संबंध में चर्चा की गई।

इस दौरान विशेष रूप से कहा गया कि पर्व के दौरान नर्मदा तट की साफ-सफाई की समुचित व्‍यवस्‍था सुनिश्चित हो। साथ ही महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, मोबाईल टॉयलेट, घाटो पर पर्याप्‍त प्रकाश व्‍यवस्‍था, साज-सज्‍जा करने व अस्‍थायी अतिक्रमण को समझाइश से दूर करने पर चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। मंत्री सिंह ने कहा कि नर्मदा तट पर शराबखोरी पूर्णत: बंद की जाये। तट पर एक स्‍थायी पुलिस चौकी भी रहे। उन्‍होंने कहा कि पर्व के दौरान व्‍यवस्‍थाओं को सुनिश्चित करने के लिए माता वैष्‍णो देवी यात्रा दल द्वारा वॉकी-टॉकी लिए दस लोग भी तैनात करेंगे।

मंत्री सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि जीवन दायिनी मां नर्मदा का जन्म नही हुआ है अपितु प्रकट हुई है इसीलिए इस पावन दिवस का संबोधन मां नर्मदा प्राकट्योत्सव के रूप में हो, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि सभी शासकीय अभिलेखों में इस दिन को मां नर्मदा प्राकट्योत्सव लिखा जाए। कलेक्‍टर सक्‍सेना ने एसडीएम अनुराग सिंह को मेला अधिकारी नियुक्त किया है, जो संपूर्ण व्‍यवस्‍थाओं के लिए कोर्डिनेट करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top