Madhya Pradesh

इंदौरः कंप्यूटर क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले छात्रों को सांसद का तोहफा, सरकारी स्कूलों में लगेंगे 105 अत्याधुनिक कंप्यूटर

सांसद शंकर लालवानी (फाइल फोटो)

इंदौर, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । विद्यार्थियों के भविष्य को अत्याधुनिक सोच के साथ अपग्रेड करने के उद्देश्य को लेकर सांसद सेवा संकल्प और इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड के माध्यम से 50 लाख की लागत से सरकारी स्कूलों में लेटेस्ट मॉडल के 105 कंप्यूटर सिस्टम वितरण की शुरुआत सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में बाणगंगा स्थित अहिल्याश्रम कन्या विद्यालय से गुरुवार, 30 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे से प्रारंभ होगी। जिससे इंदौर जिले के हजारों विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से अपना भविष्य आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।

सांसद शंकर लालवानी ने बुधवार को बताया कि इसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को आईटी के क्षेत्र में बढ़ावा देना है। जिले के प्रत्येक स्कूल में एक अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब की स्थापना की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि युग शक्ति शैक्षणिक संस्थान इंदौर के माध्यम से कंप्यूटर सिस्टम वितरण किया जाएगा और लेनोवो कंपनी की तरफ से सभी कंप्यूटर पर 3 साल की वारंटी दी गई है जिससे 3 साल तक कंप्यूटर में कोई भी खराबी होने पर कंपनी फ्री में रिपेयर या रिप्लेस करके देगी। इन कंप्यूटरों के माध्यम से जिन विद्यार्थियों को अपना भविष्य कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाना है, यह संकल्प उनके लिए मील का पत्थर साबित होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top