नालंदा,बिहारशरीफ 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्राचीन और ऐतिहासिक नगरी राजगीर में बुधवार को बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने राजगीर उप डाकघर को नए भवन में स्थानांतरित कर उसका विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह उप डाकघर ग्राहकों को सभी आधुनिक सुविधाएं एक ही छत के नीचे प्रदान करेगा। इनमें बचत बैंक, आधार सेवाएं, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और डाक निर्यात केंद्र शामिल हैं।
इन सब के अलावा नालंदा उप डाकघर में नालंदा हॉलिडे होम का उद्घाटन किया गया। यह हॉलिडे होम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें विशाल और हवादार कमरे, आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित रसोईघर, सुव्यवस्थित बाथरूम और प्राकृतिक रोशनी व वेंटिलेशन का विशेष ध्यान रखा गया है। यह हॉलिडे होम गणमान्य व्यक्तियों के लिए आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल प्रवास का अवसर प्रदान करेगा। इसी अवसर पर नालंदा डाक वाटिका का भी उद्घाटन किया गया और पौधारोपण किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे